काठमांडू, २ फरवरी । संघीय समाजवादी फोरम नेपाल के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव और भारतीय विदेशमन्त्री सुष्मा स्वराज के बीच भेटवार्ता हुई है । भेटवार्ता में नयां सरकार गठन के संबंध में विचार–विमर्श हुआ है । शुक्रबार सोल्टी होटल में सम्पन्न भेटवार्ता के बाद फोरम अध्यक्ष यादव ने कहा– ‘चुनाव के बाद विकसित घटनाक्रम कें बारे में विचार–विमर्श हुआ है । विचार–विमर्श सकारात्मक है, अब नेपाल–भारत मित्रता अच्छी तरह आगे बढ़नेवाली है ।’
एमाओवादी अध्यक्ष पुष्मकमल दाहाल से मिलने के बाद और राष्ट्रपति विद्यादेव भण्डारी से मिलने से पूर्व विदेशमन्त्री स्वराज ने यादव से मुलाकात की थी । राष्ट्रपति भण्डारी से मिलने के बाद स्वाराज और प्रधानमन्त्री शेर बहादुर देउवा के बीच भेटवार्ता होने जा रही है । विदेशमन्त्री स्वराज आज ही स्वदेश लौटने की कार्यतालिका है ।
Loading...
Leave a Reply
Be the First to Comment!