हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २८ फरबरी ।
पार्टी एकता की प्रक्रिया में रही नेकपा (एमाले) और नेकपा (माओवादी केन्द्र) के संगठनसम्बन्धी कार्यदल ने अन्तरिम विधान लेखन और जनवर्गीय संगठनों के एकीकरण का ढाँचा तैयार करना शुरू किया है ।
एमाले पार्टी मुख्यालय धूम्रवाराही में आज सम्पन्न संगठनसम्बन्धी कार्यदल की बैठक ने विधान का ढाँचा तैयार करने के लिए वर्षमान पुन व वेदुराम भुसाल और जनवर्गीय संगठन के एकीकरण के प्रस्ताव की तैयारी के लिए गोकर्ण विष्ट और गिरिराजमणि पोखरेल आबद्ध उपसमितियों को जिम्मेदारी सौंपी है । ये जानकारी एमाले के सचिव विष्ट ने दी । दोनों ही कार्यदल फागुन २२ गते को होने वाली कार्यदल की बैठक में प्रतिवेदन पेश करेंगे ।
दुई दलबीच यही फागुन ७ गते पार्टी एकता संयोजन समितिको बैठकमा सहमति भएको एकीकरणका प्रारम्भिक सात आधारमा सो कार्यदल गठन भएको हो ।
Loading...
Leave a Reply
Be the First to Comment!