काठमांडू, १९ आश्वीन । नेपाली कांग्रेस के नेतृ सुजाता कोइराला ने लोकतान्त्रिक गठबंधन के प्रति असंतुष्टि जाहिर किया है । उनका कहना है कि वाम गठबन्धन के विरुद्ध लोकतान्त्रिक गठबन्धन निर्माण करना नेपाली कांग्रेस के लिए शोभनीय नहीं है । मण्डिखट्टारस्थित अपने ही निवास में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा– कांग्रेस के लिए ‘लिफ्टिस्टि’ वा ‘राइटिस्ट’ कोई भी गठबन्धन आवश्यक नहीं है । दोनों को साथ में लेकर चलना चाहिए । उससे पहले कांग्रेस को ही आन्तरिक रुप में मजबूत बनाना चाहिए ।’
नेतृ सुजाता का कहना है कि कम्युनिष्ट पार्टी मिलकर क्या करता है, इसके बारे में चिन्तित होना कांग्रेस को जरुरी नहीं है । नेतृ कोइराला ने कहा है– ‘कांग्रेस का उद्देश्य एकता और सहमति में होना चाहिए, गठबंधन में नहीं ।’
Loading...
Leave a Reply
Be the First to Comment!