मनोज बनैता, गुल्मी,२७ सेप्टेम्बर । नेपाल पुलिस द्वारा अवैध रुपमे बनाया गया मदिरा नस्ट किया गया है । रेसुंगा नगरपालिका–१० सिमीचौर से अवैध घरेलु मदिरा जफत कर नष्ट किया गया है । जिल्ला प्रहरी कार्यालय गुल्मीका प्रहरी उपरीक्षक अनुराग द्विवेदी के अनुसार लगभग सात सय २० लिटर अवैध घरेलु मदिरा नष्ट किया गया है। द्विवेदीका कहना है कि घरेलु मदिरा उत्पादन, सेवन तथा बिक्री वितरण के कारण समाजमे विकृति जोर तोड से फैलरहनेके कारण पुलिस ने ए कदम उठाई है । उनके अनुसार घरेलु मदिराके कारण घरेलु हिंसा, अपराध, चोरी डकैती और बलात्कार जैसे जघन्य अपराधको बल मिलते आया है । हिन्दु धर्म के महान पर्व दशमी और दिवाली मध्ये नजर करके गुल्मी पुलिस ने गुल्मीमे सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त किया गया है ।
Loading...
Leave a Reply
Be the First to Comment!