संवाददाता, काठमाण्डू बैशाख २३
कांग्रेस के साथ बैठी मधेसवादी दलों की एक बैठक में तराई मधेस लोकतान्त्रीक पार्टी के अध्यक्ष महन्थ ठाकुर ने कहा हम आन्दोलन में है । कांग्रेस का हो वा एकाले के नेतृत्व में हमारे लोगों को गोली दागी गई है । जब तक हमारे मुददों का संबोधन नही होगा चाहे किसी के नेतृत्व के सरकार बने हम सहभागी नही होंगे ।
तमलोपा के वृशेषचन्द्र लाल ने हिमालिनी को बताया।, बैठक में ठाकुर ने दो टूक कहते हुए साफ कहा सरकार परिवर्तन चाहते हैं तो करें, हमे खुशी होगी मगर संगुक्त लोक तान्त्रीक मधेसी मोर्चा मुददों के समर्थन पश्चात ही अपना कोई निर्णय लेगी ।
Loading...