काठमांडू ,12 नवम्बर | चीन ने बृहस्पतिवार को विश्व के सबसे ऊंचे सड़क सुरंग का निर्माण पूरा कर लिया। इस सड़क सुरंग को बनाने पर 170 मिलियन अमेरिकी डॉलर का खर्च आया है। सिचुआन-तिब्बत हाईवे नामक इस सड़क सुरंग के तैयार होने से तिब्बत की दूरी दे घंटे कम हो गई है।
सात किलोमीटर लंबा यह सड़क सुरंग समुद्र तल से 6,168 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और यह चोला पर्वत के मुख्य चोटी से होकर गुजरता है। इस सुरंग की वजह से सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगदू से तिब्बत के नागक्यू जाने में दो घंटे का समय कम लगेगा।
सुरंग में सभी दिशाओं में दो लेन बनाए गए हैं। इसका निर्माण 2012 से चल रहा था। इसे अगले साल यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। इस सुरंग से होकर प्रतिदिन 4 से 5 हजार वाहन गुजर सकते हैं। इस सात किमी. लंबे सुरंग को पार करने में मात्र 10 मिनट का समय लगेगा।
Loading...
Leave a Reply
Be the First to Comment!