२० पुस, चितवन ।
तरकारी लांध कर जा रही बोलेरो जिप के ठक्कर से चितवन में एक पुलिस को मौत हो चुका है और एक पुलिस सिकिस्त में है । गत रात करिब ८ः३० बजे साइकल में जाते समय जिप के ठक्कर से शिक्षालय भरतपुर में कार्यरत ३० वर्षीय जुनियर पुलिस अधिकृत इनम दवाडी को मौत होने की जानकारी चितवन के प्रहरी उपरीक्षक ने दी ।
दुर्घटना में मोरङ के निवासी ३३ वर्षीय सुमन घिमिरे उसी शिक्षालय में कार्यरत थे ,वे सिकिस्त है ।
चितवन के रत्ननगर से तरकारी लांध कर काठमांडू जा रही ना ३ च ८३१ नं को बोलेरो जिप ने साइकल में सवार सिपाही को ठक्कर दिया था । पुलिस के मुताबिक़ शव को भरतपुर अस्पतालन में और जिप तथा चालाक को नियन्त्रण में लिया है ।
Loading...
Leave a Reply
Be the First to Comment!