जेठ २२, काठमाडौं –
आज के अन्नपूर्णपोस्ट के अनुसार निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रिय जनता पार्टी नेपाल (राजपा) को आश्वासन दिया है कि सरकार के साथ हुए सहमति पत्र पाने के साथ ही चुनाव चिह्न प्रदान करने की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी । राजपा शीर्ष नेतृत्व के साथ रविवार बहादुरभवनस्थित कार्यालय में हुई बातचीत में आयोग के पदाधिकारी ने यह आश्वासन दिया है । अन्नपूर्ण पोस्ट के अनुसार राजपा एक दो दिनों के भीतर ही आयोग में दल दर्ता करने वाली है । ।
Loading...
Leave a Reply
Be the First to Comment!