७ पुस, काठमाडौं ।
तस्वीर रासस
सरकार ने स्थानीय तह के निर्वाचन कराने की तैयारी के समय संसद राज्य व्यवस्था समिति निर्वाचन सम्बन्धी विधेयक के विचार विमर्श में तत्पर है । समिति की बैठक गुरुवार हुई जिसमें ग्यारह सदस्यीय उपसमिति गठन किया गया है
आनन्दप्रसाद ढुंगाना के संयोजकत्व में गठित उपसमिति को १५ दिन के भीतर निष्कर्ष पेश करने का निर्देश दिया गया है ।
ढुंगाना संयोजकत्व की उपसमिति में इश्वरी न्यौपाने, गंगालाल तुलाधर, धर्मेन्द्र कुमार साह तेली, प्रेम सुवाल, मानप्रसाद खत्री, रामकृष्ण यादव, रामेश्वर फुयाल, रेखा शर्मा, विक्रम बहादुर थापा और सन्तकुमार दरै सदस्य हैं ।
निर्वाचन आयोग ने पहले ही जानकारी कराई है कि अगर पूस महीने के भीतर निर्वाचन सम्बन्धी एन कानून निर्माण नहीं होता है तो आगामी बैसाख में निर्वाचन असम्भव है ।
Loading...
Leave a Reply
Be the First to Comment!