काठमांडू, १८ मार्च । संघीय समाजवादी फोरम नेपाल के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने कहा है कि राजनीतिक सहमति के बाद ही फोरम नेपाल सरकार में शामील हो सकती है । आइतबार पार्टी कार्यालय में सम्पन्न पार्टी पदाधिकारी बैठक के बाद उन्हों ने कहा– ‘जब तक राजनीतिक सहमति नहीं होगी, तब तक फोरम नेपाल सरकार में शामील होनेवाला नहीं है ।’ उन्होंने कहा कि राजनीतिक सहमति के लिए सरकार के साथ वार्ता जारी है ।
फोरम नेपाल ने कहा है कि संविधान संशोधन तथा मधेश मुद्दा सम्बोधन के लिए सरकार के साथ वार्ता जारी है । पार्टी अध्यक्ष यादव ने कहा है– संविधान का कौन कौन सी धारा में कैसे संशोधन किया जाएग, प्रदेश सीमांकन संबंधी मुद्दा को कैसे सम्बोधन किया जाएगा, इसके सम्बन्ध में लिखित सम्झौता होने के बाद ही सरकार में शामील होने की बात होती है । उनका कहना है कि मन्त्रालय और मन्त्री तपशील का विषय है, पहले राजनीतिक सहमति जरुरी है ।
पहले मधेश मुद्दा सम्बोधन, उसके बाद सरकारः यादव
Loading...
Newer Postराशिफल 19 मार्च
Leave a Reply
Be the First to Comment!