चितवन, १२ अप्रिल । नेकपा माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने कहा है कि एमाले–माओवादी पार्टी एकता के संबंध में सार्वजनिक समाचारों में सत्यता नहीं है । उनका कहना है कि पार्टी एकता प्रक्रिया स्वाभाविक तवर से आगे बढ़ रही है, मीडिया में हो रही चार्चा की तरह समस्या नहीं है । भरतपुर महानगरपालिका–१४ पकौडी में विहीबार आयोजित एक शोकसभा को सम्बोधन करते हुए उन्होंने यह बात कहा है ।
कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए अध्यक्ष प्रचण्ड ने कहा– ‘शुक्रबार काठमांडू पहुँचते ही पार्टी एकता घोषणा को अन्तिम स्वरुप प्रदान करने के लिए लग जाउंगा, कार्यदल द्वारा तैयार प्रतिवेदन के ऊपर ज्यादा असहमति नहीं है । लेकिन कुछ बातों में अन्तिम निर्णय होना बांकी है । उस में सहमति कायम करना है ।’ अध्यक्ष प्रचण्ड का कहना है कि एकीकृत पार्टी की विधान के विषय में विचार–विमर्श करना है ।
स्मरणीय हैं, अध्यक्ष प्रचण्ड अपने साले (पत्नी सीता दाहाल की भाई) महाप्रसाद पौडेल की निधन (सातवें पुण्यतिथि) की अवसर पर आयोजित श्रद्धाञ्जली सभा में सहभागी होने के लिए वहां पहुँचे हैं ।
पार्टी एकता संबंध में सार्वजनिक समाचारों में सत्यता नहीं हैः प्रचण्ड
Loading...
Leave a Reply
Be the First to Comment!