भक्तपुर, १६ जनवरी । नेकपा एमाले के उपाध्यक्ष वाम गौतम ने कहा है कि प्रधानमन्त्री शेरबहादुर देउवा हास्यास्पद तर्क करते हुए अपनी आयु बढ़ा रहे हैं । मंगलबार भक्तपुर में आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए उन्होंने यह बात कहा है । कार्यक्रम में उपाध्यक्ष गौतम ने कहा– ‘नैतिक रुप में देउवा को सत्ता में रहने की कोई अधिकार नहीं है । लेकिन हमारे प्रधानमन्त्री कहते हैं कि चुनाव में किसी का भी बहुमत नहीं आया है । यह तो सत्ता में बने रहने के लिए की गई हास्यास्पद तर्क के सिवाय और कुछ नहीं है ।’ उनका यह भी कहना है कि एमाले–माओवादी को पार्टी एकता से भडकाने के लिए भी प्रधानन्त्री ने यह अभिव्यक्ति दिया है ।
पार्टी एकता के प्रति दोनों पार्टी के नेता गण प्रतिबद्ध रहने की बात करते हुए उपाध्यक्ष गौतम ने आगे कहा– ‘मेरी चाहना पहले से ही एक ही कम्युनिष्ट पार्टी निर्माण करनी थी, आज वह पूरा होने जा रहा है ।’ व्यक्तिगत चुनावी हार के संबंध में बोलते हुए उन्होंने कहा– ‘हां, मैं पराजित हो जाउंगा, यह तो नहीं सोचा था । लेकिन चुनाव में पराजित होने के कारण मुझे कोई दुःख नहीं है । एक प्रकार मैं बोझ से बाहर भी आ रहा हूं ।’
प्रधानमन्त्री देउवा की तर्क हास्यास्पदः गौतम
Loading...
Leave a Reply
Be the First to Comment!