हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १ अप्रिल ।
पूर्व–पश्चिम राजमार्ग अंतर्गत नवलपरासी के ४० किलोमीटर जंगल में एक ट्रक के बस को टक्कर देने से पाँच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और पाँच अन्य घायल हो गए ।
नवलपुर इलाका पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कल सुबह काठमांडू की तरपÞm आती हुई ना४ख ३९९५ नंबर की बस को इसी तरपÞm आते हुए एक भारतीय नंबर के ट्रने ने टक्कर मार दी ।
इस हादसे में दांग के १६ वर्षीय राम चौधरी, १७ वर्षीय वीरबल चौधरी, सुर्खेत के ३८ वर्षीय हरिराम राम्जाली मगर, भारत के बिहार के ट्रक चालक २५ वर्षीय रियाज खान और पहचान नहीं खुल सके एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई ।
Loading...
Leave a Reply
Be the First to Comment!