नेपालगन्ज,(बाके), पवन जायसवाल, २०७३ असोज २४ गते ।
दशैं के अवसर पर कल्ह रात बाके जिला और बर्दिया जिला में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया ।
दशै के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । बर्दिया जिला के बढैया ताल परिसर में आयोजन किया गया दशै विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक तथा दोहोरी गायक गोपाल नेपाल जिएम, मोडेल अञ्जली अधिकारी, आरुषी अस्लामी मगर ने अपनी प्रस्तुति रक्खी थी ।
गोपाल नेपाल जिएम की लोक दोहोरी गीत में दर्शकों ने छमछमी नाचाकर साथ दिये थे । उसी तरह मोडेल अञ्जली अधिकारी और आरुसी अस्लामी मगर ने स्थानीय युवाओं का मन जीता । कार्यक्रम का सञ्चालन रेडियो कृष्णसार एफ.एम नेपालगन्ज के सञ्चारकर्मी खगेन्द्र दाहाल ने किया था । सांस्कृतिक कार्यक्रम रात १२ वजे तक चली थी ।
इसी तरह बाके जिला की कम्दी गाबिस में भी स्थानीय युवा क्लब के आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है ।
Leave a Reply
Be the First to Comment!