हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २५ अगस्त ।
संसद की सामाजीक न्याय तथा मानव अधिकार समिति ने बाढ़ प्रभावीत क्षेत्रों में राहत,उद्धार और पुनस्थापना के काम को अधिक प्रभावकारी बनाने का सरकार को निर्देश दिया हैं ।
गृहमंत्री जनार्दन शर्मा की उपस्थिती में आज हुई समिति की बैठक ने बाढ़ प्रभावीत क्षेत्रों में सरकार की उपस्थ्तिी प्रभावकारी न होने का निष्कर्श निकाल्तें हुए बाढ़ से हुई क्षती का यकीन विवरण निकाल्तें हुए जल्द से जल्द आवश्यक राहत और प्रभावीतों को सुरक्षित स्थानों में पूनस्थापना करने का सरकार को निर्देश दिया ।
बैठक ने बाढ़ प्रभावीत लोगों को दिएजारहें राहत के रकम में बढोत्तरी करने का भी निर्देश दिया ।
इस बिच हि , गृहमंत्री जनार्दन शर्मा ने जानकारी दी की रातह वितरण लगायत के कार्य को तीव्रता के साथ आगें बढाया जारहा हैं ।
Loading...
Leave a Reply
Be the First to Comment!