हिमालिनी डेस्क,काठमांडू, ५ मार्च ।
निर्वाचन आयोग के प्रमुख आयुक्त डॉ. अयोधी प्रसाद यादव ने चुनाव अवधि भर देश भर बिजली आपूर्ति को निरंतर और टेलिफोन व इंटरनेट कनेक्शन को सुचारु रखने का सरोकार वाले उच्च अधिकारियों को निर्देश दिया है ।
सुचना तथा संचार सचिब, उर्जा सचिब सहित नेपाल टेलिकम और बिद्युत प्राधिकरण के प्रमुखों को आज निर्बाचन आयोग में बुलाकर ऐसा निर्देश दिया ।
Loading...
Leave a Reply
Be the First to Comment!