चितवन-३० अगस्त
भरतपुर महानगरपालिका–१५ मंगलपुर में आज सुबह बेटे की पिटाइ से माँ कि माैत हाे गइ है ।
जिला प्रहरी कार्यालय के अनुसार करीब ४५ वर्षीया सविता दरै काे उसके अपने बेटे ने २० वर्षीय आशिष दरै ने अाज सुबह १० बजे बाँध कर मारा अाैर उसके बाद गम्भिर रूप से ङायल माँ काे अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी माैत हाे गइ । बताया जा रहा है कि बेटा नशे में था अाैर अपनी माँ काे यह कहकर मार रहा था कि वह उसे सुधार देगा ।
अाराेपी अभी हिरासत में है अाैर शव काे परीक्षण के लिए भरतपुर अस्पताल में रखा गया है ।
Loading...
Leave a Reply
Be the First to Comment!