काठमांडू, ४ फरवरी । नेकपा एमाले के सचिव प्रदीप ज्ञावली ने कहा है कि नेपाल–नेपाल भारत संबंध ठीक हो चुका है और नयां सरकार बनने के तुरंत बाद भारतीय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी नेपाल भ्रमण में आ रहे हैं । काठमांडू में आइतबार आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए उन्होंने दावा किया है कि भारती विदेश मन्त्री सुष्मा स्वराज द्वारा हाल ही में सम्पन्न नेपाल भ्रमण के दौरान नेपाल–भारत संबंध और भी मजबूत बना है ।
सचिव ज्ञावली का कहना है कि भ्रमण के संबंध में भारतीय प्रधानमन्त्री मोदी और नेकपा एमाले के अध्यक्ष केपीशर्मा ओली के बीच बातचीत हो गई है । उन्होंने कहा– ‘बाम गठबंधन के साथ भारत अपना संबंध बिस्तार करना चाहता है । भारतीय प्रधानमन्त्री मोदी ने दो बार ओली जी को फोन किया है । स्वराज नेपाल भं्रमण में आने के बाद हमारे बीच जो अविश्वास था, वह भी खत्म हो चुका है । इसीलिए नयां सरकार बनने के तुरंतबाद फाल्गुन में ही मोदी नेपाल आएंगे ।’
सचिव ज्ञावली का यह भी कहना है कि भारतीय विदेश मन्त्री का नेपाल भ्रमण भारतीय योजना और इच्छा के अनुसार हुई है । उन्होंने कहा– ‘नेपाल में बामपन्थी शक्तियों का बहुमत है । बामपन्थी के नेतृत्व में नयी सरकार बन रही है । सरकार गठन के बाद काम करने के लिए सहज वातावरण हो सके, इसीलिए विदेशमन्त्री स्वराज नेपाल आई थी । इसमें ज्यादा टिका–टिप्पणी ठीक नहीं है ।’
भारत के साथ हमारे संबंध ठीक हो चुका है, फाल्गुन में मोदी नेपाल आएंगेः ज्ञावली
Loading...
Leave a Reply
Be the First to Comment!