४ असार, काठमाडौं ।
पूर्वप्रधानमन्त्री तथा नेकपा माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ और चीनी राजदूत यु होङ के बीच भेटवार्ता हुई है ।
रविवार की सुबह अध्यक्ष निवास लाजिम्पाट में हुइृ मुलाकात में अध्यक्ष प्रचण्ड और होङ के बीच समसामयिक परिस्थिति और नेपाल–चीन सम्बन्ध के विषय में बातचीत होने की बात प्रचण्ड सचिवालय ने बताई है । चीनी राजदूत ने कहा कि प्रचण्ड का कार्यकाल सफल रहा और विदेश नीति संतुलित रही । मुलाकात में अध्यक्ष प्रचण्ड ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में चीन और नेपाल के सम्बन्ध को मजबूत बनाने की पूरी कोशिश की है ।
Loading...
Leave a Reply
Be the First to Comment!