काठमाडौं -२० जुलाई
नेकपा माओवादी केन्द्र भीतर एक बार फिर प्रचण्ड पथ की चर्चा है अाैर इस विषय ने फिर से स्थान पाया है ।
पार्टी मुख्यालय पेरिसडाँडा में जारी केन्द्रीय सचिवालय के विस्तारित बैठक में दूसरे तह के नेताअाें ने इस विषय काे उठाया जिस के कारण यह मुद्दा बहस का विषय बना ।
तत्कालीन नेकपा माओबादी ने जनयुद्धकाल में ‘प्रचण्डपथ’ काे पार्टी का पथप्रदर्शक सिद्धान्त माना था ।
२०६५ साल में तत्कालीन नेकपा के साथ पार्टी एकता के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था ।
Loading...
Leave a Reply
Be the First to Comment!