डडेल्धुरा, २१ नवम्बर । नेकपा माओवादी केन्द्र के पोलिटव्युरो सदस्य एवं प्रतिनिधिसभा के लिए समानुपातिक उम्मीदवार जगत पार्की नेपाली कांग्रेस में प्रवेश किए है । नेपाली कांग्रेस द्वारा डडेल्धुरा, अलिताल में आयोजित चुनावी सभा में पार्की सहित ५ सौ से अधिक माओवादी कार्यकर्ता कांग्रेस में प्रवेश किए है । पार्की को नेपाली कांग्रेस के सभापति तथा प्रधानमन्त्री शेरबहादुर देउवा ने पार्टी में स्वागत किया है । कांग्रेस प्रवेश करनेवाले कार्की को कहना है कि माओवादी ने परम्परागत पार्टी एमाले में प्रवेश करने का निर्णय लिया है, इसीलिए उन्होंने भी लोकतान्त्रिक शक्ति कांग्रेस में प्रवेश करने का निर्णय किया है ।
Loading...
Leave a Reply
Be the First to Comment!