काठमाडौं,
प्रमुख प्रतिपक्षी दल एमाले द्वारा सडक से सदन तक कर रहे आन्दोलन को प्रतिक्रियावादी उत्पीडित जनता को अधिकार न
देनेके लिए चलाया जा रहा वितण्डा कहते हुए मधेसी मोर्चा ने संविधान संशोधन प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करने का निर्णय किया है । सरकार द्वारा संसद् में दर्ता हुए संशोधन प्रस्ताव को परिमार्जन के साथ पारित करने का निर्णय मोर्चा ने किया है ।
तराईमधेस लोकतान्त्रिक पार्टी के मुख्यालय में शनिबार हुए मोर्चा के बैठक मे एमाले के आन्दोलन को शोषक वर्ग उत्पीडित जनता के विरुद्ध मे हो रहे वितण्डा कहते हुए उसकी निन्दा करने के निर्णय करते हुए सरकार द्वारा दर्ता कराए हुए संशोधन प्रस्ताव को परिमार्जन के साथ पारित करने का निर्णय किया है ।
Loading...
Leave a Reply
Be the First to Comment!