रक्सौल 13 जुलाई// रक्सौल-सीतामढी रेल खंड के अतिसंवेदनशील रक्सौल व घोड़ासहन रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। इसमें कैमरा रक्सौल स्टेशन और कैमरा घोड़ासहन रेलवे स्टेशन पर लगाया जाना प्रस्तावित है। इसकी जानकारी रेल सुरक्षा बल सब इंस्पेक्टर एलपी साह ने दी। उन्होंने बताया कि रक्सौल स्टेशन के मुख्य द्वार, प्लेटफार्म, टिकट काउंटर, आरक्षण व रेलवे यार्ड के विभिन्न हिस्सों में लगाया जायेगा । इस कार्य के लिए रक्सौल व घोड़ासहन का स्थल चयन के पश्चात लगाने की योजना है। यह कार्य निर्भया कोष से भारत सरकार देश के प्रमुख रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के लिहाज से करेगी। क्यास इस बात से भी लगाया जा रहा है कि पिछले वर्ष आईएसआई कनेक्शन से रक्सौल सीतामढी रेल खंड के नकरदेई व घोड़ासहन के पास रेल ट्रैक पर हुए विस्फोट व एनआईए की गहन जांच के बाद मिले तथ्यों के आधार पर रक्सौल व घोड़ासहन रेलवे स्टेशन की सुरक्षा चाक चौबंद करने का निर्णय लिया गया। ताकि किसी भी आतंकी रेल हमला का रोकथाम समय से किया जा सके। पूर्व में आतंकियों की स्टेशन उड़ाने की धमकी व रेल ट्रैक उड़ाने के आईएसआई कनेक्शन की साजिश के खुलासे से सुरक्षा चाक चौबंद करने की आवश्यता जतायी गयी है। इससे प्रतिबंधित यार्ड में घुसपैठ करने वालों पर नजर बनी रहेगी। किसी आतंकी हमले को समय से पहले नाकाम कर दिया जायेगा।
Loading...
Leave a Reply
Be the First to Comment!