मनाेज बनैता, सिरहा, १८ मंसिर
विद्यार्थी जीवन से ही नेपाली राजनीति मे मधेस मुद्दा को सर्वोपरि मानते हुवे संघर्ष के मैदान मे अटल रहे सिरहा के युवा नेता सुरेश मण्डल सिरहा ४ ख मे अपने घरदैलो कार्यक्रम को तेज किया है । मधेस आन्दोलन मे सक्रिय भुमिमा मे रहे नेता मण्डल ने कहा कि उनकी जीत मधेस मे मधेस सरकार गठन करेगी । राजपा नेपाल का सह–महामन्त्रि समेत रहे उम्मेदवार मण्डल ईमानदार, क्षमतावान, संघर्षशील नेता के रुप मे चर्चित है । लम्बा समय तक चले मधेश आन्दोलन मे अग्र पंक्ति मे रहने के कारण उनके पक्ष मे जनमत भारी है । उनके क्षेत्र मे बिपक्षी उम्मेदवार को बडी कठिनाई का सामना करना पड रहा है । नेता मण्डल ये दावा करते है कि मधेश के बिपक्ष मा रहे प्रमुख दल के उम्मेदवाराे काे मतदाता काे सन्तुष्ट करने के लिए ज्यादा ही मेहनत करनी पड रही है ईसलिए उनकी जीत सुनिश्चत है । सिरहा क्षेत्र नं। ४ के “ख” मे संघीय समाजबादी फोरम नेपाल अाैर राजपा नेपाल गठबन्ध के उम्मेदवार सुरेश मण्डल, बामगठबन्धन के तुलसी प्रसाद यादब अाैर नेपाली कांग्रेस के गणेश मण्डल चुनावी मैदान में है ।
Leave a Reply
Be the First to Comment!