राघवेन्द्र चौबे (कपिलबस्तु -नेपाल )
नेपाल कम्यूनिस्ट पार्टी (एमाले )का प्रबेश कार्यक्रम मंगलवार को कपिलवस्तु जिला क पकड़ी मे हुवा I पार्टी के केन्द्रीय सचिब प्रदीप ज्ञवाली ने बिभिन्न मधेशी दलों से आए पाच सय कार्यकर्ता को पार्टी की सदस्यता दिलायी I कार्यक्रम के प्रमूख अतिथि केन्द्रीय सचिब प्रदीप ज्ञवाली ने कँहा की नवजावनो को आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी I कार्यक्रम मे मुख्य रूप से आए मधेसी जन अधिकार फोरम नेपाल से अन्तररास्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी फैजल खान,सँघीय समाजबादी फोरम नेपाल के बिदेश विभाग प्रमुख एवंम प्रदेश नम्बर पाच के कार्यवाहक अध्क्षय असरार अहमद खान,नँया शक्ति पार्टी से जगरनाथ चौधरी,रास्ट्रीय
नेकपा एमाले, माओवादी केन्द्र और नयां शक्ति पार्टी के बीच चुनावी तालमेल होने के बाद इस का प्रभाव विभिन्न जिलों में भी दिखाई देने लगा है । इसी क्रम में कपिलवस्तु में भी इसका प्रभाव दिखाई दिया है । यहां विभिन्न पार्टी में आवद्ध करिब १५०० राजनीतिक कार्यकर्ता एमाले में प्रवेश किए हैं । कपिलवस्तु जिला के पकडी में आयोजित एक कार्यक्रम में नवनिर्वाचित वडाध्यक्ष शैलेन्द्र चौधरी (महाराजगंज नगरपालिका–१०) संघीय समाजवादी फोरम के केन्द्रीय सदस्य तथा ५ नम्बर प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष इसरार मोहम्मद खाँन, माओवादी केन्द्र के केन्द्रीय सदस्य विनोद चौधरी, राजपा के जिलास्तरीय नेता जगन्नाथ कुर्मी, नवीन चौधरी लगायत नेता तथा कार्यकर्ता एमाले में प्रवेश किए हैं । वडाध्यक्ष चौधरी स्वतन्त्र उम्मीदवारी देकर निर्वाचित हुए थे ।
Leave a Reply
Be the First to Comment!