हिमाालिनी डेस्क
काठमांडू, १२ अक्टूबर ।
व्यवस्थापिका संसद की आज की बैठक ने राजर्षि जनक विश्वविद्यालय विधेयक सर्वसम्मति से पारित किया है । राजर्षि जनक विश्वविद्यालय के संबंध में पहली बार हुए विचार–विमर्श के २१ सालों के बाद संसद ने विधेयक को पारित किया है ।
इसके अलावा बैठक में वैशाख ३१ गते को हुए पहले चरण के स्थानीय तह चुनाव में चितवन, दोलखा, कालीकोट लगायत जिलों में धांधली होने की आवाज उठने के बाद गठित संसदीय समिति ने स्थलगत अध्ययन कर तैयार की गई रिपोर्ट पेश की ।
साथ ही सुशासन तथा अनुगमन समिति के सभापति मोहन सिंह राठौर ने समिति का वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया । संसद की अगली बैठक कल दोपहर ३ बजे के लिए बुलाई गई है ।
Loading...
Leave a Reply
Be the First to Comment!