मनोज बनैता, ६ डिसेम्बर । राजपा नेता राजेन्द्र महतो पर जनलेवा हमला हुआ है । जनकपुर मे कल्ह रात उनपर हमला हुवा है । मतदान से पहले शुरू हुये मौन अवधि मे जनकपुरका गुण्डा ज्यादा सक्रिय है । राजपा नेता को माने तो धनुषा-३ का उम्मेदवार रहे महतो उपर उनका प्रतिद्वन्दी नेपाली कांग्रेसका नेता बिमलेन्द्र निधिका गुण्डा ने आक्रमण का प्रयास किया है । मंगलवार रात काे जनकपुरके देबीचौक स्थित अपने एक कार्यकर्ता के घरमे भेटघाट के सिलसिला मे राजपा नेता राजेन्द्र महतो का निजि गाडी तोडफोड हुवा है ।
स्रोत के अनुसार जनकपुरका कुख्यात गुण्डा मानेजानेवाले जीवनाथ चौधरी के नेतृत्व में आए हुवे करिब एक दर्जन गुन्डा ने महतोका गाडी चालक अाैर निजि सुरक्षा गार्डकाे धम्काकर गाडी ताेडफाेड किया है । सुचना पाते ही राजपा समर्थकसब घटनास्थल मे जाकर निधिका गुण्डासब को अपने घेराबन्दी मे लेलिया । कुछ देर दुइपक्षिय भिडन्त भि हुवा । पुलिस स्रोत के अनुसार भिडन्त मे चौधरी सहित राकेश बिक्रम साह, नबिन यादव लगायतके गुन्डे घायल हुवे है । राजेन्द्र महतो ने ए प्रतिक्रिया दिया है कि हम मिटसकते है पर मधेश प्रतिका हमारा संकल्प नही । निधी पक्ष के अनुसार आक्रमण उनके पक्षने नहि बल्की महतो पक्ष ने किया है । घटना का विशेष छानबिन होरही है ।
Leave a Reply
Be the First to Comment!