नई दिल्ली २६ फरवरी
भारत की राजधानी नईदिल्ली में २५ फरवरी काे एक कार्यक्रम अायाेजित कर राष्ट्रिय जनता पार्टी नेपाल के राजपा नेपाल विद्यार्थी संगठन की घोषणा की गई है । विद्यार्थी नेता रत्नेश्वर झा की अध्यक्षता में राजपा नेपाल विद्यार्थी संगठन की कार्यसमिति चयन की गई।
कार्यसमिति के उपाध्यक्ष में धीरज कुश्वाहा, महाचिव में उज्जवल झा, सचिव में विजय साह, सहसचिव में अभिनाश झा, कोषाध्यक्ष में सरोज पटेल, सह कोषाध्यक्ष में श्रीराम राउत का चयन किया गया । जन सम्पर्क समिति के अध्यक्ष में गौतम ठाकुर, उपाध्यक्ष में आनन्द मिश्रा, सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष में चन्दन कुश्वाहा, संगठन प्रवक्ता में अरुणोदय गुप्ता का चयन किया गया है । सदस्य में दिनेश साह, पुरुषोत्तम झा, दिलीप चौधरी, अनमोल कुश्वाहा, विकास सिंह, अभिषेक मिश्रा, साहिल अहमद, सहवाज खान, रमन झा, इल्ताफ साफी, शिव साह अाैर जनसम्पर्क समिति सदस्य में सागर भण्डारी का चयन किया गया ।
भारत की राजधानी दिल्ली में कार्यक्रम का आयोजना कर राजपा अध्यक्ष मण्डल के अध्यक्ष अनिल झा, महासचिव राजीव झा, प्रवक्ता डिम्पल झा की उपस्थिति में कार्यसमिति का गठन किया गया ।
Leave a Reply
Be the First to Comment!