नेपालगन्ज,(बाके) पवन जायसवाल, २०७३ चैत्र २९ गते ।
नेपाल रेडक्रस सोसाइटी बाके शाखा ने अग्नी से प्रभावित परिवारों को चैत्र २८ गते सोमवार को फत्तेपुर में गैर खाद्य राहत सामाग्री वितरण किया गया ।
चैत्र २७ गते आइतवार को दिन में करीब ३ बजे (साविक) फत्तेपुर गाविस वडा नं. ७ बसन्तापुर गा“व में आचनक आग लगने से ८ घरपरिवार के २१ महिला २७ पुरुष करके जम्मा ४८ लोग प्रभावित हुये है नेपाल रेडक्रस सोसाइटी बा“के उप–शाखा के सभापति यज्ञनारायण शर्मा ने जानकारी दिया ।
नेपाल रेडक्रस सोसाइटी बा“के शाखा से प्रभावित प्रति परिवार को त्रिपाल १, कम्बल २, वर्तन (भाडा) सेट १, कपडा सेट १, बाल्टी ढक्कन और त्रिपाल वाली डोरी वितरण किया गया है ।
गैर खाद्य राहत सामग्री प्रति सेट रु. ७ हजार ५ सौ के दर से ८ परिवार को ६० हजार बराबर की सामाग्री वितरण किया गया है ।
प्रभावित परिवार की स्थलगत सर्वेक्षण करके घटना स्थल में ही राहत वितरण किया गया है । वह कार्य को सम्पन्न करने के लिये नेपाल रेडक्रस सोसाइटी बा“के उप–शाखा गंगापुर के सभापति एवं जिला कार्यसमिति सदस्य यज्ञनारायण शर्मा, जिला शाखा के प्रहलाद विश्वकर्मा, उप–शाखा कार्यसमिति के उपसचिव कयूम मुकेरी, सदस्य लालजी यादव और डिट्ठा प्रसाद मौर्य, फत्तेपुर प्रहरी चौकी के प्रतिनिधि, राजनैतिक दल और स्थानीय समुदाय की सहभागिता रही थी प्रहलाद विश्वकमा ने बताया ।
रेडक्रस सोसाइटी बाके द्वारा गैर खाद्य राहत सामाग्री वितरण
Loading...
Leave a Reply
Be the First to Comment!