हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ८ अक्टूबर ।
नेकपा क्रांतिकारी माओवादी का राष्ट्रीय सम्मेलन आज पोखरा में शुरू हुआ है । सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए क्रांतिकारी माओवादी के अध्यक्ष मोहन वैद्य किरण ने कहा— “वाम गठबंधन के नाम पर दक्षिणपंथी और प्रतिक्रियावादी गठंबंधन बनने जा रहा है, इसलिए क्रांतिकारी माओवादियों का गठबंधन होना चाहिए ।”
ये बताते हुए कि वाम गठबंधन और लोकतांत्रिक गठबंधन दोनों ही हो चुके हैं, उन्होंने कहा कि उन्हें परास्त करने के लिए क्रांतिकारी माओवादियों की एकता अपरिहार्य है । ५दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में पोखरा घोषणा पत्र जारी करने साथ साथ नए नेतृत्व का चयन भी किया जाएगा ।
Loading...
Leave a Reply
Be the First to Comment!