हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २९ अक्टूबर ।
नेपाली कांग्रेस के नेताओं ने वाम गठबंधन को देश और लोकतंत्र के विरुद्ध बताया है । पोखरा में नेपाली कांग्रेस कास्की द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री एवं कांग्रेस सभापति देउवा ने कहा कि वाम गठबंधन के नाम पर देश, राष्ट्रीयता और लोकतंत्र को कमजÞोर बनाने के प्रयास की शुरूआत हुई है ।
मौके पर वरिष्ठ नेता रामचंद्र पौडेल ने कहा कि देश में लोकतंत्र को बचाने की मौजूदा चुनौती का सामना करने का अभियान कांग्रेस के नेतृत्व में शुरू हुआ है । कार्यक्रम में महामंत्री डॉ. शशांक कोइराला, नेता गोपालमान श्रेष्ठ लगायत ने अपनी अपनी धारणा रखी थी ।
Loading...
Leave a Reply
Be the First to Comment!