प्रदेशसभा के सदस्य अशोक यादव ने कहा है कि अभी का समय है विकास प्रति हम अपने आपको समर्पित कर दें । उनका कहना है कि ‘राजनीतिक पूर्वाग्रह के कारण विकास अपनी गति नहीं ले सकती है । सखुवानन्काररकट्टी गाउंपालिकाके गाउंसभा कार्यक्रम समारोह उद्घाटन करते हुवे मङ्गलवार यादव ने पार्टीगत धारणा को विसर्जन कर हरेक वाडामे समान आधारमे विकास कामको आगे लाने के लिए गाउंपालिका प्रमुखको बार्षिक बजेट विनियोजन करने मे जोर दिया है । गाउंपालिका प्रमुख केदार यादवके सभाध्यक्षतामे हुवे उस सभामे वक्ता सब ने इस गाउंपालिका को नमुना के रुप मे आगे ले जाने के लिए कृषि क्षेत्र मे विशेष बजेट विनियोजन करने मे ज्यादा जोड दिया है । कार्यक्रम मे एमाले प्रतिनिधि, संघीय समाजवादी फोरम का प्रयाग यादव, राजपा का मनोज यादव, नेकपा माओवादी केन्द्र का वालेश्वर साह, नेपाली कांग्रेस का वालकृष्ण यादव, स्वास्थ्यकर्मी जगदीश मण्डल, पत्रकार जिवछ यादव, नेपाल पत्रकार महासंघ सिरहाका अध्यक्ष दिनेश्वर गुप्तालगायत ने शुभकामना मन्तव्य रखा था ।
सभी दल मिलकर विकास के काम को आगे बढाए : अशोक यादव
Loading...
Leave a Reply
Be the First to Comment!