काठमाडौ– सावन २ गते
मानव अधिकार तथा शान्ति समाज ने नेपाली सेना द्वारा रेडियो सञ्चालन की अनुमति को खारिज करने की माँग की है । समाज ने कहा है कि ऐसी क्रियाकलाप लोकतान्त्रिक मुल्य मान्यता विपरित है ।
समाज का कहना है कि सञ्चारमाध्यम सञ्चालन करने की सेना की आकांक्षा राजनीति को निर्देशित करने का दुष्चक्र हो सकता है इसलिए इसे खारिज करना चाहिए ।
समाज ने एक वक्तव्य जारी कर के कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा की जिम्मेदारी प्राप्त सेना को स्वयं भी लोकतान्त्रिक समाज की मर्यादा और पेशागत आचार संहिता की पालन करते हुए अनावश्यक आकांक्षा से मुक्त रहना चाहिए ।
Loading...
Leave a Reply
Be the First to Comment!