Fri. Mar 29th, 2024

मधेश एक खुला जेल है जिसमे मधेशी कैद है : महंथ ठाकुर

काठमांडू २१ जून | राष्ट्रीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा सांसद महंथ ठाकुर ने सरकार पर गम्भीर आरोप लगाया है | प्रतिनिधि सभा के गुरुवार हुए वैठक में उन्होंने कहा है कि विनियोजन विधेयक के रूप में अधिकार कटौती के प्रयाश में सरकार लगी हुई है | जिसने एक विभाजन सृजन कर दिया है | राज्य और विभिन्न समुदाय पहाड़ और मधेश के विच में जो विभाजन रेखा खीचने की कोशिश की गयी है उसे बंद करना होगा | आज कानून द्वारा लाल वती जल रहा है | जनता के अधिकार की कटौती की जा रही है | मधेश के उपर नाकाबंदी का आरोप लगाकर उसका बजट कम किया गया है | मधेश को खुला जेल बना दिया गया है जहाँ सब बंदी है | मधेश के लिए आज भी विभेद कायम है | संसद से त्रुटी होनेपर तानाशाह का जन्म होता है | मधेश आज भी सशंकित है | उन्होंने कहा कि रा.ज.पा. लम्बे समय से गिरीश चंदलाल आयोग का मुद्दा उठा रहा है पर सरकार ध्यान नही दे रही है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: