आज साल का पहला पूर्ण चंद्रग्रहण है, जो दुनिया के कई देशों में देखा जा सकेगा। आज चांद धरती के सबसे करीब होगा। ऐसी स्थिति करीब 150 साल में बनती है। जाहिर है कि यह आम दिनों में दिखने वाले चांद के मुकाबले काफी चमकीला और बड़ा भी होगा।
दावा है कि पूर्णिमा के चांद की तुलना में यह 30 फीसदी ज्यादा चमकीला और 12 फीसदी बड़ा होगा। भारत में चंद्र ग्रहण शाम 5.18 बजे से शुरू होगा जो की 3 घंटे से ज्यादा समय तक रहते हुए रात 8.42 बजे मोक्ष होगा।
Loading...
Leave a Reply
Be the First to Comment!