एक बार फिर से मशहूर अभिनेत्री मंदिरा बेदी अपने बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में हैं। अक्सर अपनी तस्वीरें, वीडियों और ड्रेस को लेकर ट्रोल होने वाली मंदिरा बेदी ने इस बार ट्रोल होने पर ही विवादित बयाने दे डाला है। अभिनेत्री ने कहा ने ट्विटर पर ट्रोल होना, एक तरह से हमारे ऊपर हमले जैसा है। मुझे लगता है कि भारतीय मर्द काफी डरपोक किस्म के इंसान होते हैं, जो खुलकर सामने तो कुछ कह नहीं पाते हैं इसलिए वो सोशल मीडिया को हथियार बना लेते हैं।
मर्दों ने मुझे अपनी सोच के आधार पर जज किया
एमटीवी के एक टॉक शो मे बात करते हुए मंदिरा ने कहा कि मेरे पास एक-दो नहीं बल्कि पचास ऐसे उदाहरण हैं, जिनमें मैं बता सकती हूं कि मर्दों ने मुझे अपनी सोच के आधार पर जज किया, जबकि ऐसा करने का उनके पास कोई अधिकार नहीं था।
Loading...
Leave a Reply
Be the First to Comment!