हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २८ सितंबर ।
प्रमुख निर्वाचन आयुक्त डॉ. अयोधी प्रसाद यादव ने कहा— “आगामी मार्गशीर्ष १० और २१ गते को होने वाले प्रदेश और प्रतिनिधि सभा के चुनाव की व्यवस्थापकीय तैयारी में आयोग जुट चुका है ।”
आज काठमांडू में रिपोर्टर्स क्लब के बुलाए साक्षात्कार में ये बताते हुए कि चुनावी आचार संहिता का सभी को पालन करना होगा, डॉ. यादव ने कहा— “आने वाले चुनाव में चूँकि राष्ट्रीय स्तर के नेता गण उम्मीदवार होंगे, इसलिए आचार संहिता का पूरी तरह से पालन होने के प्रति आयोग विश्वस्त है ।
ये बताते हुए कि कि प्रदेश और प्रतिनिधि सभा के चुनाव के लिए आवश्यक कानून आयोग को मिल चुका है, उन्होंने विश्वास जताया कि अब राष्ट्रपति और राष्ट्रीय सभा के चुनाव के लिए अपेक्षित कानून भी समय पर ही प्राप्त होंगे ।
Loading...
Leave a Reply
Be the First to Comment!