अनियमित भ्वाइप कल संचालन कर रहे १ सय ५६ गिरफ्तार

काठमाडौं, ६ असोज । अवैध रुप मे भ्वाइप कल संचालन कर रहे एक गिरहोे को केन्द्रीय अनुसन्धान ब्युरो (सिआइबी) ने गिरफ्तार किया है । काठमाडौं महानगरपालिका वडा नं. १३ वाफल स्थित राम गोपाल श्रेष्ठ और सरिता नेपाल के घर मे मकान किराए पे ले कर अवैध रुप मे भ्वाइप कल संचालन कर रहे अवस्था मे उनलोेगो को पुुलिस ने गिरफ्तार किया ।
पुलिस ने भ्वाइप कल संचालन कर रहे उपकरण सहित गिरोह मे संलग्न ४ ब्यक्तिओ को पिछले बुधबार गिरफ्तार किया केन्द्रीय अनुसन्धान ब्युरो के पुलिस उपरीक्षक (एसपी) जीवन कुमार श्रेष्ठ ने यह जानकारी दी ।
टी.पी. लिङ का राउटर, चार्जर, मोडिया कन्भर्टर, डिलिङ का स्वीच, फाइबर टिफिन बक्स, एन्टेना लगायत उपकरण सहित १९ हजार २ सय रुपिये का प्रयोग नही हुये रिचार्ज कार्ड भी पुलिस ने बरामद की है ।
गिरफ्तार होने मे झापा शनिश्चरे अर्जुन–२ के ३५ बर्षिय महेश घिमिरे, सुनसरी इटहरी उपमहानगरपालिका–२ के ३१ बर्षिय सन्तोष नाम के खेमराज अधिकारी है । उसी तरह चितवन रत्ननगर नगरपालिका–१० के २८ बर्षिय भरत दुलाल और सिन्धुली कमलामाई–७ के ३६ बर्षिय रन्जन थापा मगर है ।
गिरफ्तार हुए उक्त गिरोह के उपर दूरसंचार ऐन, २०५३ अन्तर्गत अनुसन्धान कार्य हो रहा है ब्युरो ने जानकारी दी।
अवैध भ्वाइप कल विरुद्द सिआइबी ने स्थापना काल से अभितक १ सो स्थान मे किए कारवाही मे ३१ विदेशी और नेपाली १ सय २५ मिलाकर १ सय ५६ लोगो को गिरफ्तार किया हे । गिरफ्तार हुए विरुद्ध ११ अर्ब ७९ करोड ५७ लाख ४६ हजार ३ सय ५४ रुपिये ७६ पैसो की रकम दावी करते हुए सिआइबी ने सम्बन्धित जिल्ला न्यायलय मे मुकद्मा दर्ज किया है । अवैैध भ्वाइप कल मे अभितक विभिन्न दूरसंचार कम्पनीओे के २२ हजार ५ सो ८६ थान सिम कार्ड प्रयोग हुआँ ब्युरो ने जानकारी दी है ।
Leave a Reply