अन्जली दिदीः रिक्सा चालक से लेकर पूर्वप्रधानमंत्री तक मनातें हैं भाइदूज का त्योहार

हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १० नोवेम्बर ।
जिनकी बहन नहीं है, उन लोगों वि. सं. २०५५ साल से टीका लगाती आई अन्जली मास्के हर साल की तरह इस बार भी उन्हें टीका लगाकर भाई दूज का त्योहार मनाया है ।
मास्के के हाथ से टीका लगवाने के लिए नेपाली के साथ साथ विदेशी लोगों की की भी सहभागिता थी । साथ मास्के से टिका लगवानें के लिए हर कोई जाता हैं, जिस में रिक्सा चालक से लेकर पूर्वप्रधानमंत्री तक होता हैं ।
मास्के धार्मिक विधि अनुसार मंडप बनाकर अष्टचिरञ्जीवी की पूजा के साथ टीका लगाती और आशीर्वाद देती हैं ।
Leave a Reply