अाज टीका लगाने का शुभ मुहुर्त

काठमाडौं–३० सितम्बर
आश्विन शुक्ल दशमी के दिन में मनाने वाला विजयादशमी पर्व आज हर्षोल्लास के साथ मान्यजन द्वारा दुर्गा भवानी के प्रसादस्वरुप टीका, जयंती के साथ मनाया जा रहा है ।
नेपाल पञ्चाङ्ग निर्णायक समिति ने आज देवी विसर्जन का मुहुरत सुबह ८ बज कर ०१ मिनट में रहने की जानकारी दी है । टीका प्रसाद ग्रहण ११ बजेर ५५ मिनट रहने की जानकारी समिति के अध्यक्ष एवम् धर्मशास्त्रविद् प्रा डा रामचन्द्र गौतम ने दी । विजयादशमी स्वयं शुभ दिन माना जाता ह एेसे में सामान्य जन कभी भी टीका लगा सकते हैं ।
Leave a Reply