अाेली ट्रम्प मुलाकात दाे मिनट की

२६ सितम्बर
प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली अाैर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच दाे मिनट की मुलाकात सम्भव हाे पाई है । राष्ट्रपति ट्रम्प तथा प्रथम महिला मेलानिय ट्रम्प ने राष्ट्रसंघीय महासभा के उच्चस्तरीय बात चीत के पहले दिन साेमवार काे संध्या में स्वागत कार्क्रम में यह दाे मिनट की मुलाकात खडे खडे सम्भव हाे पाई है ।
स्वागत समारोह में सहभागी हाेने वाले सभी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा संक्षिप्त बातचीत करते हुए फाेटाे खिचवाने का प्रचलन है । यह कार्यक्रम लगभग पाँच घन्टे चला करता है । इसी समय प्रधानमंत्री अाेली अाैर ट्रम्प की मुलाकात हुई ।
Leave a Reply