आज संघीय संसद में होगी नीति तथा कार्यक्रम प्रस्तुत

हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २१ मई ।
सरकार की ओर से आगामी आर्थिक वर्ष २०७५–७६ के नीति तथा कार्यक्रम को आज संघीय संसद में पेश किया जा रहा है । राष्ट्रपति विद्यादेवी भंडारी अपराह्न ४ बजे संघीय संसद भवन नयाबानेश्वर में नीति तथा कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी ।
संसद भवन अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में राष्ट्रपति के संबोधन के जरिए पेश होने वाले नीति तथा कार्यक्रम की सारी तैयारी हो चुकी है, ये जानकारी संसद सचिवालय के सहायक प्रवक्ता केशव अर्याल ने दी ।
अर्थमंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार के नीति तथा कार्यक्रम के आधार पर आगामी आर्थिक वर्ष के बजट की तैयारी हो रही है ।
Leave a Reply