आज से मौन अवधी सुरु, जानिए क्या करना माना हैं

हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १५ सितंबर ।
आश्वीन दों गतें प्रदेश न दों में होेने जा रहें स्थानीय चुनाव के मध्येनजर आज रात १२ बजें के बाद चुनाव की मौन अवधि शुरु होने की जानकारी निर्वाचन आयोग ने दी ।
मौन अवधि शुरु होने के बाद चुनाव सम्पन्न न होने तक राजनीतीक दल दलों के उम्मीदवार, दलों के पादधिकारी एवं स्वतंत्र उम्मीदवार,नागरीक समाज ,आम मतदाता और संचार माध्यक किसी भी तरह के चुनावी प्रचार प्रसार में शामिल नही हो पाएँगे ,ये जानकारी आयोग के प्रवक्ता नवराज ढकाल ने दी । साथ हि इन जानकारीयों को आयोग ने प्रेस रिलीज के जरिए भी साझा किया हैं ।
Leave a Reply