आर्थिक विकास के लिए तय समय में हि चुनाव होना जरुरी हैं : अध्यक्ष प्रचंड

हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २७ अक्टूबर ।
पूर्व प्रधानमंत्री एवं माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचंड ने कहा की लोकतन्त्र के सुदृढीकरण, राजनितिक स्थायीत्व और आर्थिक विकास के लिए तय समय में हि चुनाव होना अपरीहार्य हैं ।
आज पोखरा में प्रेस कन्फ्रेन्स के दौरान अध्यक्ष दाहाल ने कहा की आगामी प्रतिनिधि सभा और प्रदेश सभा के चुनावों को सफल बनाने के लिए सरकार ,राजनीतिक दल लगायत सभी पक्षों का सकारात्मक सहयोग आवश्यक हैं ।
Leave a Reply