उद्यमशीलता के महत्व बारे राजनीतिकर्मीर्यो को प्रशिक्षण देनें की जरुरत हैंः डाँ शंशाक कोइराला

हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १६ जुलाई ।
नेपाली काँग्रेस के महामंत्री डाँ शशाक कोइराला ने कहा कि उद्यमशलिता के महत्व के बिषय में राजनितिकर्मी और सामाजिक अगुवा को प्रशिक्षण देने की जÞरुरत हैं ।
काठमाडू में आयोजीत कार्यक्रम में महामंत्री कोइराला ने कहा कि सम्पूर्ण परिवर्तन के बाहक राजनितिकर्मि हैं इसलिए राजनितिककर्मीओं को इसके महत्व, प्रभाव और बिशेषता के बिषय में प्रशिक्षण देने की जÞरुरत हैं ।
Leave a Reply