एमाले और माओवादी बीच एकता नहीं हुई तो देश में बडी राजनीतिक दुर्घटना होगी : बामदेव गौतम

हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ५ फरबरी ।
नेकपा एमाले के उपाध्यक्ष वामदेव गौतम ने कहा कि नेकपा एमाले और माओवादी केंद्र के बीच एकता नहीं हुई तो देश में बड़ी राजनीतिक दुर्घटना होगी ।
काठमांडू में प्रेस चौतारी नेपाल के २०वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उपाध्यक्ष गौतम ने कहा कि अगर इन दो पार्टियों की एकता नहीं हुई तो कम्यूनिस्ट आंदोलन का कोई औचित्य नहीं होगा ।
Leave a Reply