एमाले बैठक : फागुन महिनें के अन्दर पार्टी एकता पर विचारविर्मश

हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १२ फरबरी ।
नेकपा एमाले की स्थायी कमिटि की बैठक में नेकपा माओवादी केन्द्र के साथ फागुन महिने के अन्दर पार्टी एकता करने के बिषय पर बिचारबिमर्श हुवा हैं । पार्टी कार्यालय धुमबाराही में पार्टी अध्यक्ष के पी शर्मा ओली की अध्यक्षता में हुई बैठक में नई सरकार गठन के साथ ही नेकपा माओवादी केन्द्र के साथ फागुन के भितर हि एकता करने के बिषय पर बिचारबिमर्श होने की जानकारी पार्टी सचिव प्रदीप ज्ञवाली ने दी ।
इसितरहा, निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रियसभा सदस्य चुनाव के मत परीणाम राष्ट्रपति विद्यादेवी भंडारी के समक्ष सौँपी हैं । प्रमुख आयुक्त डाँ अयोधी प्रसाद यादब ने राष्ट्रपति भंडारी के समक्ष चुनाव के परीणाम सहित रीर्पोट पेश किया ये जानकारी आयोग के प्रवत्ता नवराज ढकाल ने दी ।
Leave a Reply