एमाले में प्रधानमन्त्री अाैर मुख्यमन्त्री के नाम की घाेषणा के साथ चुनाव में जाने पर विवाद

२४ सितम्बर, काठमाडौं ।
एमाले में प्रधानमन्त्री अाैर मुख्यमन्त्री के उम्मीदवार तय कर प्रदेश अाैर प्रतिनिधिसभा निर्वाचन की तयारी में जुटने के विषय में दाे तरह की धारणा सामने अा रही है ।
केन्द्रीय कमिटि की बैठक में शनिबार अधिकांश नेताअाें ने तत्काल प्रधानमन्त्री अाैर मुख्यमन्त्री के उम्मीदवार तय कर के चुनावी तैयारी में लगने पर ही पार्टी के पक्ष में देशव्यापी माहोल बनने की बात कही ।
किन्तु, नेता माधवकुमार नेपाल के निकट केन्द्रीय सदस्याें ने इसके प्रति असहमति जताइ ।
संस्थापन पक्ष के अधिकांश केन्द्रीय सदस्य ने अध्यक्ष केपी शर्मा ओली काे भावी प्रधानमन्त्री घोषणा कर के चुनाव में जाने की धारणा व्यक्त की ।
Leave a Reply