एमाले सांसद् सिलवाल अब कानुनी रुप में ही फरार अभियुक्त

काठमांडू, १५ फरवरी । नेकपा एमलो के सांसद तथा नेपाल पुलिस के पूर्व डिआइजी नवराज सिलवाल अब कानुनी रुप में ही फरार अभियुक्त के रुप में दर्ज हुए हैं । सिलवाल विरुद्ध तैयारी कीर्ते मुद्दा को नेपाल पुलिस ने अनुसंधान करने के बाद बुधबार सरकारी वकिल कार्यालय में पेश किया है, इसके बाद वह कानुनी रुप में फरार अभियुक्त हो गए हैं ।
महान्यायाधिवक्ता बसन्तराम भण्डारी ने पुष्टि किया कि सिलवाल विरुद्ध तैयार कीर्ते मुद्दा को सरकारी वकिल कार्यालय में पेश किया गया है । अब वकिल कार्यालय से मुद्दा के ऊपर अनुसंधान किया जाएगा । उसके बाद मुद्दा को अदालत में पंजीकृत किया जाएगा । महान्यायाधिवक्ता भण्डारी ने कहा है– ‘अब सिलवाल कानुनी रुप में फरार अभियुक्त के रुप में दर्ज हो गए हैं । अब अभियोग पत्र अदालत में पेश करना है या नहीं, इसका निर्णय सरकारी वकिल कार्यालय ही कर सकता है ।’ स्मरणीय है, आइजीपि में स्तरोन्नती होते वक्त सिलवाल ने कार्य संपादन मूल्यांकन को कीर्ते किया है, इसी आरोप में उनके विरुद्ध अनुसंधान हो रहा है ।
Leave a Reply