काँग्रेस उम्मीदवार झा के घर चाेरी

राजविराज -१४ सितम्बर
सप्तरी के राजविराज–१ से नेपाली काँग्रेस के उम्मीदवार आनन्द झा के घर में चोरी हुई है ।
राजविराज नगरपालिका–१, पडरिया निवासी झा जाे वडा के लिए हाेने वाले असोज २ गते के स्थानीय तह निर्वाचन के लिए वडाध्यक्ष के उम्मीदवार हैं ।
मंगलबार की रात जितिया पर्व के अवसर में घर के सभी सदस्य पडाेस में हाे रहे नाच देखने गए थे उसी समय चोर घर के मुख्य द्वार में लगाए तीन ताला काे ताेड कर चाेरी की ।
झा के घर से नगद रु एक लाख, १० तोला साेना, एक किलो चाँदी अाैर एक एपल मोबाइल अादि सामान चोरी हाेने की जानकारी जिला प्रहरी कार्यालय सप्तरी ने दी है ।
Leave a Reply